अफ्रीका एशिया के युवाओं की है यह शताब्दीः रंजन तोमर


 


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने दिखाई एकता 
नोएडा। युवाओं द्वारा अफ्रीका एवं एशिया को सम्मिलित रूप से आगे बढ़ाने की बात आज यहाँ अफ्रीका एशिया यूथ फाउंडेशन के मंच से उठी, नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर पैनेलिस्ट के रूप में अपनी बात रख रहे थे, गलगोटिया विश्वविद्यालय के सभागार में बोलते हुए श्री तोमर ने कहा के युवाओं को आगे बढ़ने के मौके सरकारों द्वारा दिए जाने चाहिए, एशिया एवं अफ्रीका विश्व के सबसे युवा दो महाद्वीपों में से हैं, अतः इनमें  आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आगे बढ़ने की बड़ी क्षमता है। यदि हम सम्मिलित रूप से आगे बढ़ें तो यह शताब्दी हम दोनों महाद्वीपों की है।  
युवाओं को कैसे जिम्मेदार नागरिक बनाया जाए इसके बारे में बात  करते हुए श्री तोमर ने कहा के हमें अपने पाठ्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता है, छात्रों को बचपन से ही सामाजिक आचार विचार, बदलते पर्यावरण, देश के संविधान की जानकारी जिसमें अधिकारों के साथ साथ  जिम्मेदारियों की भी बात पढाई जाए, छात्र गीली मिटटी के सामान होता है, जैसा आकार उसे बनाने वाला देगा वैसे ही कलाकृति बन जायेगी, उसी तरह छात्रों को बचपन से ही सिर्फ पैसा  कमाने की मशीन बनने के बजाये एक अच्छा नागरिक बनाने योग्य पाठ्यक्रम हो।  
इसके साथ ही श्री तोमर ने युवाओं से अपील की के वह किसी विचारधारा के पीछे न भागें, व्यावहारिक तरीके से बातों का निष्कर्ष निकालें, किसी की भी बात को यूँ ही न मान लें, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली इंसान हो तभी वह एक उचित नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं।  और यदि युवा संगठित होकर  आगे बढे तो दोनों महाद्वीपों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।  
इस दौरान दूसरे पैनेलिस्ट कॉन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स के चेयरमैन श्री हिमाद्रिश सुवन, एसोसिएशन और अफ्रीकन स्टूडेंट्स इन इंडिया के महासचिव चिडोजिए अगुमदु, कार्यक्रम के संचालक एजुगो नामदी एवं अफ्रीका एशिया यूथ फाउंडेशन के कंट्री डायरेक्टर अंगद आनंद समेत कई  देशों के युवा उपस्थित थे।


Popular posts
एनीए सभागार में हुआ नोएडा मीडिया क्लब का भव्य आयोजन
Image
गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जनपद में निर्धारित किए गए स्थानों पर चलाए जा रहे हैं अलाव
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही गस्त
Image
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ की जा रही गस्त
Image