नव ऊर्जा युवा संस्था एवं नोएडा विलेज रेजिडेंट एसोसिएशन ने रविवार को संयुक्त रूप से ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर-132 में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें दुकानदारों के साथ साथ ग्रामीण लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए 100 से अधिक युवाओं अपनी भागीदारी दी एवं अलग अलग टुकड़ियों में प्रत्येक घर एवं दुकानों पर जाकर नागरिकों को अपनी दुकानों के समीप डस्टबिन रखकर साफ-सफाई बनाए रखने की बात कही ताकि ग्राम को साफ स्वच्छ बनाया जा सके। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा के साथ साथ लोगों को मानसिक रूप से जागरूक करना था। इस मौके पर नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तरीय अभियान है और इस अभियान को जन आंदोलन बनाना हम सभी का फर्ज है।
युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान