हिंदू को एनआरसी के कारण नहीं छोड़ना पड़ेगा देश : डॉ० मोहनराव भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ० मोहनराव भागवत ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से लोगों के बाहर होने को लेकर लोगों की चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत कहा कि एक भी हिंदू को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. डॉ० भागवत ने स्पष्ट कहा कि एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राष्ट्रों में प्रताड़ना और कष्ट सहने के बाद भारत आए हिंदू यहीं रहेंगे.'
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भागवत जी ने आगे कहा, 'एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं किए गए हिंदुओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आरएसएस उनके साथ खड़ा है. देश में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को एनआरसी के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.' असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की 31 अगस्त को जारी हुई अंतिम सूची में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों के नाम नहीं हैं. इन 19 लाख लोगों में 12 लाख से अधिक हिंदू शामिल हैं. राजस्थान में इस महीने के शुरू में संघ की तीन दिवसीय वार्षिक समन्वय बैठक के दौरान यह चिंता व्यक्त की गई थी कि 'असम में एनआरसी की अंतिम सूची में कई वास्तविक लोग छूट गए थे जिनमें से अधिकतर हिंदू थे.' भागवत का यह बयान इसी चिंता की पृष्ठभूमि में आया है.


Popular posts
एनीए सभागार में हुआ नोएडा मीडिया क्लब का भव्य आयोजन
Image
गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जनपद में निर्धारित किए गए स्थानों पर चलाए जा रहे हैं अलाव
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही गस्त
Image
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ की जा रही गस्त
Image