प्रतापगढ़ / कपड़ा व्यवसायी व ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़. जिले में आठ घंटे के भीतर दो हत्याओं का मामला सामने आया है। पहला मामला लालगंज कोतवाली इलाके का है। यहां खेत की रखवाली करने गए घरौरा गांव निवासी एक किसान की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, सोमवार सुबह अंतू थाना इलाके में कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी गई। पुलिस ने पड़ताल की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं। 




अंतू थाना इलाके के किठावर पूरबगांव निवासी 35 वर्षीय विक्की सिंह की किठावर बाजार में दुकान है। सोमवार सुबह विक्की संग्रामपुर थाना इलाके के कालिकन धाम दर्शन-पूजन के लिए गया था। बाइक से वापस लौटते समय लोहिया नगर के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विक्की को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। लेकिन मौत हो गई।  




 
इसी तरह लालगंज कोतवाली इलाके के घरौरा गांव निवासी फकरे आलम ट्रक चालक था। वह रविवार रात खेत की रखवाली करने गया था। कुछ दिनों पहले वह घर आया था। रात करीब एक बजे फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार व गांव के लोग खेत की ओर दौड़े, तो वहां फकरे आलम खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही फकरे की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। 


Popular posts
एनीए सभागार में हुआ नोएडा मीडिया क्लब का भव्य आयोजन
Image
गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जनपद में निर्धारित किए गए स्थानों पर चलाए जा रहे हैं अलाव
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही गस्त
Image
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
Image
एसएसपी के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ की जा रही गस्त
Image