प्रतापगढ़. जिले में आठ घंटे के भीतर दो हत्याओं का मामला सामने आया है। पहला मामला लालगंज कोतवाली इलाके का है। यहां खेत की रखवाली करने गए घरौरा गांव निवासी एक किसान की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, सोमवार सुबह अंतू थाना इलाके में कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी गई। पुलिस ने पड़ताल की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।
अंतू थाना इलाके के किठावर पूरबगांव निवासी 35 वर्षीय विक्की सिंह की किठावर बाजार में दुकान है। सोमवार सुबह विक्की संग्रामपुर थाना इलाके के कालिकन धाम दर्शन-पूजन के लिए गया था। बाइक से वापस लौटते समय लोहिया नगर के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विक्की को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। लेकिन मौत हो गई।
इसी तरह लालगंज कोतवाली इलाके के घरौरा गांव निवासी फकरे आलम ट्रक चालक था। वह रविवार रात खेत की रखवाली करने गया था। कुछ दिनों पहले वह घर आया था। रात करीब एक बजे फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार व गांव के लोग खेत की ओर दौड़े, तो वहां फकरे आलम खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही फकरे की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।